खजनी CSC चिकित्सक डाक्टर ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण किया
राजकुमार आर्य- खजनी गोरखपुर
गोरखपुर। खजनी तहसील में दन्त चिकित्सक डाक्टर यच पाल एवं खजनी सी,एस,सी , डाक्टर प्रदीप त्रिपाठी द्वारा बृक्षारोपड आयोजित हुई । कहां जाता है कि एक बृक्ष दस पुत्र समान दश होते हैं जिसमें सभी ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय, सोनू राव, सतुआभार ग्राम पंचायत, उपस्थित रहे !
उक्त कार्यक्रम डाक्टर यच पाल एवं खजनी सीएस सी, प्रदीप त्रिपाठी द्वारा अपने आवास पर बृक्षारोपड किया बताते हैं कि सरकार का लक्ष्य है कि पर्यावरण को संरक्षित करना जिसके लिए तहसील के हर खंड में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। हर गांव तक बृक्षारोपड करना बेहद जरूरी है।
यह भी पढे..gorakhpur:- के पी मिमोरियल इन्टर कालेज खजनी द्वारा किया गया पौधरोपण…?
जिसे सभी को मिलकर पूरा करना होगा !इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय, ग्राम प्रधान सोनू राव, ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार, सोनू सिंह रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष, एवं सभी कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे!
आप निचे घंटी पर क्लिक कीजिए और allow कर के नोटीफिकेशन ऑन कर दिजीए ना…?