Gorakhpur:बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में 1 अभियुक्ता व 1 अभियुक्त गिरफ्तार, फिरौती की 1 लाख रुपया, घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल,2 मोबाइल बरामद व व्यपहृत सकुशल बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में 1 अभियुक्ता व 1 अभियुक्त गिरफ्तार, फिरौती की 1 लाख रुपया, घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल,2 मोबाइल बरामद व व्यपहृत सकुशल बरामद

दिनेश चन्द्र मिश्र,

गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा थाना चौरी चौरा मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 270/2025 धारा 140(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्ता 1. नेहा साहनी, व अभियुक्त 02. पीयूष सिंह को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से व्यपहृत बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों की सुपुर्द किया गया । घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल, 02 अदद मोबाईल व फिरौती की रकम 01 लाख रुपया भी बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 21.05.2025 को वादी मुकदमा अपने परिवार सहित अपने लड़के की मनौती हेतु थाना चौरी चौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित तरकुलहा देवी मन्दिर में दर्शन हेतु आये हुए थे कि समय करीब 15.00 बजे वादी का लड़का कहीं गायब हो गया । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी लड़का नही मिला, तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मो0नं0 से वादी को फोन कर के बोला गया कि तुम्हारे लड़के का अपहरण कर लिया गया है, अगर अपने लड़के को जिन्दा देखना चाहते हो तो आज शाम 6.00 बजे तक दो लाख पचास हजार ( 2.5 लाख) रुपये मेरे पास पहुँचा दो । जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी और उनसे प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि पैसे की लालच में नेहा साहनी, पीयूष सिंह (व्यपहृत का मौसेरा भाई) व अभिषेक सिंह द्वारा योजना बनाकर बालक का व्यपहरण किया गया था । व्यपहरण के बाद  योजना के अनुसार बालक का मौसेरा भाई परिजनों और पुलिस की गतिविधियों के बारे में अपने साथियों को वाट्सअप के जरिये सूचना देता रहा और बालक के घर वालों को भरोसे में लेकर उनसे फिरौती देने के लिए एक लाख रुपये लेकर अपने साथियों (अभियुक्तों) को देने हेतु चला गया ।

व्यपह्रत बालक की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना चौरी चौरा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर टीमों का गठन कर सर्विलांस,सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ व अन्य माध्यमों से पता लगाकर व्यपहृत बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

यह भी पढे..अयोध्या में 8 घण्टे का 480 रुपये: गोदाम में काम करने के लिए मजदूरों की भारी मात्रा में आवश्यकता

Leave a Comment