श्री श्री मां कामदा दुर्गा मंदिर अली नगर गोरखपुर में माता का 25 वां वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है जिसमें भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भंडारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सभी मोदनवाल स्वजातीय बंधुओं के साथ मौजूद थे। जिसमें कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मोदनवाल, सहयोगी राजा भैया, प्रहलाद गुप्ता, राजकुमार आर्य, घनस्याम मोदनवाल, राहुल गुप्ता, संजय मोदनवाल, अम्भोंज मोदनवाल लक्ष्मण मोदनवाल,राजु आर्य, रबिंद्र मोदनवाल आदि सैकड़ों माता के भक्त उपस्थित रहे।
आप निचे घंटी पर क्लिक कीजिए और allow कर के नोटीफिकेशन ऑन कर दिजीए