उत्तर प्रदेश के आगरा में आज, 12 अप्रैल को आयोजित ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ में करणी सेना की एकता और ताकत का प्रदर्शन देखने को मिला। राणा सांगा की जयंती के मौके पर कुबरेपुर मैदान में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ में करणी सेना ने अपनी एकता दिखाई। इस सम्मेलन में देशभर से 3 लाख से अधिक राजपूतों के जुटने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि प्रदेश से क्षत्रिय समाज के लोग, करणी सेना समेत अन्य हिंदू संगठन भी शामिल होने पहुंचे हैं। सामने आए वीडियो में लोगों के हाथों में भगवा झंडे और तलवारें नजर आईं। गौरतलब है कि करणी सेना की ओर से एक डंडा और एक झंडा के साथ आने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया गया था।
अटूट सनातन युवा महासभा रजि० गाज़ियाबाद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षा ने नव वर्ष पर हिन्दुओं को दिया संदेश
अखिलेश बोले- अगर सरकार ने खुली छूट दे रख…
रामजीलाल सुमन की टिप्पणी को लेकर सुलगे विवाद पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रशासन रामजीलाल सुमन के साथ किसी भी तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं कर पाएगा। अगर सरकार ने इसके लिए अभी भी खुली छूट दे रखी है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।
अटूट सनातन युवा महासभा रजि० का हिंदू नव वर्ष पर जाग्रति संदेश
करणी सेना के प्रदर्शन पर क्या बोली कांग्रेस?
करणी सेना के ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ से आए वीडियो पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा- ‘यह आगरा में करणी सेना के शक्ति प्रदर्शन का वीडियो है। लहराते हाथों में नंगी तलवारें! सरकार की कृपा से देश के युवाओं के हाथों में कलम-किताब और रोजगार की बजाय तलवार-फरसे थमा दिए गए हैं। यह देखकर सत्ताभोगियों का कुनबा बहुत खुश होगा क्योंकि ‘क्राइम युक्त यूपी’ का सपना साकार हो रहा है। मगर, उन्हें यह समझना चाहिए कि ये तलवारें दोधारी हैं, जो कब उनके ऊपर ही कहर बरपा दें, कोई नहीं जानता!’