बरेली में 2 मुस्लिम युवतियों ने स्वीकारा सनातन वैदिक धर्म
बरेली की रहने वाली महक खानम और रिफा बी ने सनातन धर्म की राह चुन ली और दोनों ने वैदिक रीति रिवाज से विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई है। महम की पहचान अब सोनम सक्सेना के रूप में होगी तो रिफा बी इसके बाद रिया सागर के नाम से जानी जायेंगी ।
महक खानम मूलरूप से रामपुर शहर में मियां खेल की निवासी है महक ने बरेली में मलूकपुर के रहने वाले अंश सक्सेना के साथ विवाह किया । महक से सोनम बनी युवती ने बताया कि हिन्दू धर्म शुरू से उसको अच्छा लगता था।

उसका कहना है कि इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपनाने और अंश सक्सेना के साथ विवाह का निर्णय उसने सोच-समझकर, बिना किसी दबाव के किया ।
इस्लाम से सनातन धर्म अपनाने वाली दूसरी युवती रिफा बी बरेली में थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव उदरा की रहने वाली है। उसने अपने ही गांव के राहुल कुमार सागर के साथ विवाह किया है। रिया ने बताया कि कई बातें ऐसी थीं, जिससे वह हिन्दू धर्म को पसंद करती थी। राहुल के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के साथ ही रिफा बी की पहचान अब रिया सागर के रूप में होगी।
यह भी पढे….घर वापसी: बस्तर में 20 लोगों ने ईसाईयत को त्याग सनातन धर्म में की घर वापसी
(वर्तमान में शुद्धि ही आपकी आने वाली पुश्तों की रक्षा करने में सक्षम हैं। याद रखें आपके धार्मिक अधिकार तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक आप बहुसंख्यक हैं। इसलिए अपने भविष्य की रक्षा के लिए शुद्धि कार्य को तन, मन, धन से सहयोग कीजिए। )
#shuddhi_andolan #bhartiya_hindu_shuddhi_sabha #swami_dayanand #swami_shraddhanand
आप निचे घंटी पर क्लिक कीजिए और allow कर के नोटीफिकेशन ऑन कर दिजीए ना….?